शेयर करें...
बिलासपुर// अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयो में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 2 अगस्त से चल रहे ऑनलाइन पंजीयन का मंगलवार यानी 17 अगस्त को अंतिम दिन है। 90 कॉलेज में प्रथम वर्ष के 16 विषयो में 24880 सीट के लिए 37108 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 90 महाविद्यालयो में प्रथम वर्ष की 24880 सीटे है। जिसके लिए विश्वविद्यालय को प्रथम वर्ष की 16 विषयो में 37108 एप्लीकेशन प्राप्त हुए है तथा 17 तारीख की रात 12 बजे तक स्टूडेंट्स प्रवेश के लिए एप्लीकेशन कर सकते है। यूनिवर्सिटी का सॉफ्टवेयर 18 तारीख लगते ही सीधे मेरिट सूची संबंधित महाविद्यालयो के वेबसाइट में भेज देगा। वही कालेजों में द्वितीय और तृतीय वर्ष का प्रवेश चल रहा है। पीजी की जिन विषयो का परिणाम नहीं आया है, उसके लिए प्रवेश की तिथि बढ़ाई जाएगी।
विद्यार्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी https://onlineregistration.bilaspuruniversity.ac.in/ में जाकर ले सकते है।