अगवा कर पीटा, फिर लूट कर भागे, बदमाशों ने रास्ता रोक दो युवकों से मारपीट कर छीन लिए रुपए, 2 गिरफ्तार, एक की तलाश..

शेयर करें...

जांजगीर// जांजगीर में तीन बदमाशों ने सड़क चलते बाइक सवार दो युवकों को रोक कर लूट लिया। इसके बाद उन्हें अगवा कर ले गए और मारपीट कर रुपए और मोबाइल छीन लिया। फिर वहीं सड़क पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र में एक नवंबर की देर रात का है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, चमरवाह निवासी शेखर पटेल अपने दोस्त शांति लाल धनवार के साथ बाइक से देर रात करीब 10 बजे घर लौट रहा था। इसी दौरान पोरथा मेन रोड पर पुलिया के पास खड़े तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। शेखर और उसके दोस्त को लेकर तीनों बदमाश सोसायटी चौक पर लेकर आए और मारपीट की। इसके बाद शेखर से 24500 रुपए और शांति लाल से उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले।

किसी तरह दोनों युवक पुलिस के पास पहुंचे और FIR दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस टीम बनाकर बदमाशों की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को सक्ती निवासी समीर बघेल, असलम खान उर्फ मुन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तलाशी के दौरान आरोपियों से लूट के 5500 रुपए बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। हालांकि तीसरा आरोपी बल्ले भागा हुआ है।

Scroll to Top