हॉस्पिटल नर्सिंग और पैरामेडिकल पद पर नियुक्ति के नाम पर लाखो की ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

कोरबा// हॉस्पिटल नर्सिंग और पैरामेडिकल पद पर नियुक्ति के लिए लोगो से करोड़ो की ठगी के मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल बीते दिनों 10 जून को प्रार्थी नागेश्वर राठौर ने एक लिखित आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि श्री हॉस्पिटल नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज उरगा में जनवरी 2019 में 970 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन विज्ञापन निकाल गया था। कार्यालय जाकर पता किया गया जहां उन्होंने बताया कि डिप्टी मेनेजर का पद खाली है। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा उस पद के लिए आवेदन किया तथा 350/- रू. का डी.डी. दिया इसके अलावा नौकरी लगाने के नाम से 45,000/- रूपए और श्री हॉस्पिटल उरगा में जमा करवाया गया। बाद में जब नौकरी नही लगी तो उनको ठगी का एहसास हुआ और उरगा थाने में शिकायत की गई।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की गई, विवेचना के दौरान साक्ष्य में पाया गया कि श्री हॉस्पिटल नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का न तो रजिस्ट्रेशन हुआ है, और न ही नर्सिंग एक्ट के नियमों का यहां पालन किया गया है। साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी युवक द्वारा कई लोगो से नौकरी के नाम से ठगी की गई। कुछ लोगो को नौकरी पर रखकर बिना वेतन भी कार्य कराया गया।

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कृष्णा पटेल टेमर शक्ति थाना अंतर्गत का रहने वाला है। उसके द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों की तलाश कर उन्हें श्री हॉस्पिटल में काम का प्रलोभन देता था, जिसके एवज में मोटी रकम की उगाही करता था, आरोपी युवक लगभग 13 लाख रुपये की वसूली कर चुका है। वही इस मामले में दूसरे आरोपी को भी आज पुलिस ने धारा 420,409,120(बी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

आपको बता दें कि जनवरी 2019 में उरगा में रहने वाले भाजपा नेता के पुत्र चंद्रशेखर पांडेय ने अस्पताल और नर्सिंग ट्रेनिंग कोर्स की संस्था प्रारंभ की। पूरे तामझाम के साथ ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। बकायदा झारखंड के वासुदेव गुप्ता को चेयरमैन बनाया गया, यह सब देख कोई भी झांसे में आ सकता था, पर उस वक्त प्रशासन ने कोई जांच पड़ताल नहीं की,लिहाजा सैंकड़ों बेरोजगार लोग यहां पहुंचने लगे और ट्रेनिंग के नाम पर लोगों से लाखों रुपये वसूला जाता रहा है और अंत में अस्पताल बंद कर सब लोग फरार हो गए थे।

Scroll to Top