रायगढ़: 12 से 14 जुलाई तक आवश्यक मरम्मत कार्योे के लिये चक्रधरनगर समपार रेलवे फाटक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रहेगा बंद..

शेयर करें...

रायगढ़/ द.पू.म.रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने शहरवासियों को जानकारी देते हुए बताया है कि 12 से 14 जुलाई 2020 के सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक रायगढ़ व कोतरलिया के बीच स्थित चक्रधर नगर मानवयुक्त समपार फाटक क्रमांक-287, कि.मी.584/04-06 में आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु सड़क यातायात बंद रहेगा. जनसामान्य इस दौरान केलो पुल के नीचे की सड़क का उपयोग कर सकते है.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top