शेयर करें...
रायगढ़// मानसून 2022 को दृष्टिगत रखते हुए 1 जून 2022 से जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 19 में बाढ़ आपदा राहत कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम का नंबर 07762-223750 है। जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम में तैनात नगर सैनिकों का मोबाइल नंबर 8305323125/ 9407753034/ 7879608262/ 6264202736 है। बाढ़ आपदा राहत शाखा के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रोहित कुमार सिंह, मोबाइल नंबर 94060-35155, ईमेल आईडी itsrohitsingh05@gmail.com है, जिन्हें बाढ़ आपदा से संबंधित कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार तहसील मुख्यालयों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए है। रायगढ़ तहसील का कंट्रोल रूम नंबर 07762-222133 है जिसमें नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा मोबा.8085255899 को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह तहसील पुसौर का कंट्रोल रूम नंबर 07762-262862 है जिसमें नायब तहसीलदार सुशीला साहू मोबा.88893-84102, तहसील बरमकेला का कंट्रोल रूम नंबर 07768-265041 है जिसमें तहसीलदार अनुज कुमार पटेल मोबा.94241-87600, तहसील सारंगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07768-233708 है जिसमें नायब तहसीलदार बंदे राम भगत मोबा.94064-76109, तहसील सरिया में तहसीलदार शनिकुुमार पैंकरा मोबा.98274-64329, तहसील खरसिया का कंट्रोल रूम नंबर 07762-272757 है जिसमें नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र कुमार राज मोबा.82699-67979, तहसील घरघोड़ा का कंट्रोल रूम नंबर 07767-284861 है जिसमें तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत मोबा.7024447287, तहसील तमनार का कंट्रोल रूम नंबर 07767-281741 है जिसमें तहसीलदार माया अंचल मोबा.81030-48596, तहसील लैलूंगा का कंट्रोल रूम नंबर 07767-274275 है जिसमें नायब तहसीलदार रॉकी एक्का मोबा. 8770340536, तहसील धरमजयगढ़ का कंट्रोल रूम नंबर 07767-266232 है जिसमें तहसीलदार भोज कुमार डहरिया मोबा.75871-52548 एवं तहसील छाल के लिए नायब तहसीलदार उमेश्वर बाज मोबा.9977930020 को प्रभारी प्रभारी बनाया गया है।