शेयर करें...
रायगढ़/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सामान्य फसल कटाई प्रयोग तथा अन्य कृषि सांख्यिकीय योजनाओं संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में किया जाएगा. देश में चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाईन मोबाइल एप के माध्यम से दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में संभाविक न्यादर्श पद्धति द्वारा फसल कटाई प्रयोग एवं कृषि सांख्यिकीय योजनाओं की प्रणाली को विस्तार से समझाया जाएगा.
जिले के समस्त राजस्व/भू-अभिलेख विभाग से संबंधित अधिकारी, अधीक्षक, सहायक अधीक्षक, कृषि विभाग के उप संचालक, फसल प्रयोगकर्ता अधिकारी तथा जिला सांख्यिकी अधिकारी को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में 4 अगस्त 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे प्रशिक्षणकर्ता अधिकारी पी.एन.अहरवाल, पर्यवेक्षक फसल प्रयोग, डी.खेस, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, ललिता निमजे, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं गुडिय़ा नारंग, सहायक प्रोग्रामर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जिसके उपरांत उक्त अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारी, तहसील, कानूनगों, कृषि मजदूरी तथा बाजार भाव प्रतिवेदक पटवारी एवं कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाकर आनलाईन मोबाइल एप के माध्यम से सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाना है. सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखकर सीमित संख्या में व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.