रायगढ़: कलेक्टर भीम सिंह ने स्वयं ऑनलाइन जुड़कर पढ़ई तुंहर दुआर क्लास का किया अवलोकन अधिकारियों को ऑनलाईन कक्षाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

शेयर करें...

रायगढ़/ छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग की महती योजनाए पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत रायगढ़ जिले में ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही है. कलेक्टर भीम सिंह स्वयं पढ़ई तुंहर दुआर योजना की सतत समीक्षा कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने आज स्वयं अपने कार्यालय से ऑनलाईन क्लास से जुड़कर कक्षा संचालन का अवलोकन किया. उन्होंने शासकीय उ.मा.विद्यालय फर्सवानी विकासखंड सारंगढ़, रायगढ़ की कक्षा 12 वी बायोलॉजी विषय की चल रही ऑनलाईन कक्षा जिसमें शिक्षक बजरंग आदित्य द्वारा पढ़ाये जा रहे टॉपिक डीएनए संरचना का अवलोकन किया.

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर भीम सिंह ऑनलाइन क्लास से जुड़कर अवलोकन करते समय जिले में प्रतिदिन संचालित हो रही, ऑनलाइन कक्षाओं की संख्या व जुडऩे वाले बच्चों की संख्या से भी अवगत हुए. कलेक्टर भीम सिंह ने रायगढ़ जिले में संचालित हो रहे ऑनलाइन कक्षाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को इसकी संख्या और अधिक बढ़़ाने हेतु निर्देशित भी किया, ताकि अधिक से अधिक लक्षित बच्चे इससे लाभान्वित हो सकें.

बता दें कि रायगढ़ जिले में लगभग 750 से 800 कक्षाएं प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं, जिसके माध्यम से प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास ले रहे शिक्षक, शिक्षिकायें, विभिन्न कक्षाओं, विभिन्न विषयों के व्यवस्थित समय सारणी अनुसार ऑनलाइन अध्यापन करा रहे हैं. जिससे कि पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले में संचालित हो रही ऑनलाइन क्लासेस की संख्या व इससे जुडऩे वाले शिक्षकों व बच्चों की संख्या सबसे बेहतर है और इसमें उत्तरोत्तर प्रगति हो रही है. 9 जून 2020 तक कि स्थिति में रायगढ़ जिले में कुल 11239 शिक्षकों, 194813 विद्यार्थियों का पंजीयन हो चुका है. साथ ही 3137 विद्यालयों, 11642 ऑनलाइन असाइनमेंट/गृहकार्य, 867 ऑनलाइन विद्यार्थी शंका के सवालों, वेबसाइट के माध्यम से 57 ऑनलाइन कक्षाओं 16309 अपलोड सामग्रियों व 7857 टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से पढ़ई तुंहर दुआर योजना में रायगढ़ जिला बेहतर परिणाम देते हुये मजबूत स्थिति में है.

इस योजना के वृहत स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर भीम सिंह के सतत मार्गदर्शन व निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत ऋचा प्रकाश चौधरी के साथ जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन, भूपेंद्र पटेल, भुनेश्वर पटेल द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है.

Scroll to Top