शेयर करें...
सकरी/ पूरा मामला बिलासपुर जिले के समीपस्त सकरी की है, जहाँ बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे लगे बास के पेड़ में किसी असमाजिक तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जिससे बांस का पेड़ धू-धू कर जलने लगा. आग की तीव्रता इतनी थी कि सड़क से गुजरने वाले राहगीरो के वाहन के पहिये थम गये. यह घटना शनिवार को शाम 5 बजे की है. वही इस घटना की सुचना पुलिस को दी गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम और दमकल तत्काल मौके पर पहुचे और आग पर काफी मसक्कत के बाद काबू पाया गया.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor