शेयर करें...
RJ 24 News डेस्क/ वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन जारी है ऐसे में खेतीकिसानी का कार्य करने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत खेती किसानी से जुड़ी बीमारियों सहित अन्य चीजों की जानकारी किसानों द्वारा पहुंचाई जा रही है..
इसी कड़ी में इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड के टेरिटरी मैनेजर गंगासागर पंडा द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से मिर्च फसल मैं होने वाली बीमारियों और उसकी रोकथाम के उपाय हमसे साझा किया गया हैं..
आपको बता दें कि मिर्च की फसल में मुख्य रूप से मकड़ियों का आतंक देखा जाता है जिसके लिए किसान भाई तरह-तरह की दवाइयों का छिड़काव करते हैं, बावजूद उसके मकड़ियों का आतंक नहीं होता, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड द्वारा “कुनौची” नामक दवाई को भारतवर्ष में लॉन्च किया गया है, जो मिर्ची खेती में मकड़ियों की रोकथाम के लिए कारगर साबित हो रही है
इसकी और अधिक जानकारी रायगढ़ जोन के टेरिटरी मैनेजर गंगासागर पंडा द्वारा वीडियो संदेश के माध्यम से आपतक पहुंचाई गई है, इस वीडियो में देखिए की क्या है “कुनौची” और इससे किस प्रकार से मिर्च की खेती में लगने वाले मकड़ियों को रोकथाम की जा सकती है
Owner/Publisher/Editor