शेयर करें...
रायपुर/ प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं, अब एम्स के एक नर्सिंग ऑफिसर समेत कोरोना के केवल 2 पॉजिटिव मरीज बाकी हैं जिनका एम्स में इलाज चल रहा है। एम्स प्रबंधन ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर सभी मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, सूरजपुर के मरीजो की रिपोर्ट आज दोपहर तक आ जाएगी, उन्होंने कहा है, कि आशा है, सभी जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे।
बता दें, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 38 हो गई है, जिनमें से अब तक 36 ठीक हो चुके हैं, जबकि अब 2 एक्टिव केस बाकी हैं।
हालांकि अंबिकापुर संभाग के सूरजपुर और जशपुर में रैपिड किट जांच में मिले संदिग्धों की जांच रिपोर्ट अब तक नही आई है। इन संदिग्धों में सूरजपुर के 9 और जशपुर के एक समेत 10 केस शामिल हैं।
Owner/Publisher/Editor