शेयर करें...
रायगढ़/ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. सरिया नगरपंचायत क्षेत्र में अब व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. क्योकि व्यपारियो द्वारा इस हेतु नगरपंचायत अध्यक्ष से मांग किया गया था.
जिस पर उच्चाधिकारियों ने व्यपारियो के हित में फैसला लेते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालन हेतु अनुमति दे दी है. अनुमति के अनुसार जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में अब 22 जुलाई से आगामी आदेश तक व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे. वही प्रत्येक बुधवार को मेडिकल को छोड़ कर सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.
बता दे कि जिलाधीश सिंह द्वारा कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर इसके रोकथाम हेतु जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने और बन्द करने के समय को संसोधित किया गया था. जिसके तहत व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन सरिया नगरपंचायत क्षेत्र ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र आने की वजह से व्यपारियो ने सरिया नगरपंचायत अध्यक्ष से दुकान खुलने व बन्द होने के टाइम में संशोधन करने की मांग की थी.