शेयर करें...
कोरबा/ प्रदेश में कोरोना का कहर भयावह होता जा था है रोज विभिन्न जिलों से कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे है. इसी कड़ी में विद्युत नगरी यानि कोरबा जिले में 40 नए मरीज सामने आए है. बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी श्रमिक है. जिसमे से कुदूरमाल सेंटर में एक साथ 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 पाजीटिव मिले है. इसकी जानकारी CMHO बी बी बोर्ड ने दी है. कोरबा में अब तक टोटल 95 केस सामने आए है जिसमे से 54 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है और कोरबा में अभी कोरोना के 41 केस एक्टिव है. जिसमे से अभी तक किसी की भी कोरोना से मृत्यु नही हुई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
Owner/Publisher/Editor