शेयर करें...
धमतरी/ यह घटना केरेगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत उरपुट्टी गांव माडमसिल्ली के जंगल की है जहां हाथी के बच्चे की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार दलदल में फंसने की वजह से हाथी के बच्चे की मौत हुई है.
Join WhatsApp Group
Click Here
दरअसल 21 हाथियों का दल भटक कर गरियाबंद जिला से धमतरी पहुंच गया था. इसी दल के एक नन्हे हाथी की मौत हो गई है. वही वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है. डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने नन्हे हाथी की मौत की पुष्टि की है. बता दें कि बीते 15 दिनों में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और बलरामपुर में तीन हथनियों की मौत हो चुकी है.
Owner/Publisher/Editor