शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ के नए DGP अशोक जुनेजा ने पुलिस को नया एक्शन प्लान दिया है। उन्होंने सोमवार की शाम सभी जिले के SP की एक बैठक ली। DGP पुलिस हेड क्वार्टर से लाइव जुड़े थे। दूसरे जिलों से SP वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में शामिल हुए। इस वर्चुअल बैठक में DGP ने साफ लहजे में अफसरों से कह दिया है क्राइम कंट्रोल के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जुनेजा ने अफसरों से कहा है कि धार्मिक माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान करें और उन्हें फौरन पकड़ें। प्रदेश में सांप्रदायिक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दरअसल, कवर्धा में बिगड़े धार्मिक माहौल की वजह से अपनी पहली ही बैठक में DGP ने सभी जिलों के SP को सांप्रदायिक मामलों में खास ध्यान देने को कहा है।
उन्होंने कहा कि हर शहर के थानों के मुताबिक हॉटस्पॉट बनाएं। इसमें उन जगहों को पुलिस आइडेंटिफाई करेगी, जहां वारदात ज्यादा होती है। ऐसी जगहों पर लिस्टिंग के बाद पुलिस उन जगहों पर खास फोकस करेगी, ताकि क्राइम कंट्रोल किया जा सके।
हर 10 दिन में होगा रिव्यू
DGP ने बैठक में साफ तौर पर कहा है कि वह हर 10 दिन में पुलिस के काम काज का रिव्यू करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने चिटफंड मामलों में लोगों से रकम लेकर धोखाधड़ी करने वाले कंपनियों के डायरेक्टर पर FIR, राजनीतिक और आदिवासी मामलों की वापसी, गांजा और शराब की अवैध तस्करी, जुआ सट्टा जैसे मामलों में कड़े एक्शन के निर्देश दिए हैं।
लोगों के साथ तमीज से पेश आएं
वीडियो कॉन्फ्रेंस में हर जिले के SP से ये भी कहा गया है कि थानों में लोगों के साथ पुलिस का बर्ताव अच्छा हो। पुलिस वाले शालीनता और तमीज के साथ लोगों से पेश आएं। उन्होंने महिलाओं से जुड़े अपराधों में संवेदनशीलता दिखाते हुए क्विक एक्शन के तरीकों पर जोर दिया है।