पति की शराब छुड़वाने का झांसा देकर गार्ड ने बंधक बनाकर किया रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, शिकायत के बाद गिरफ्तार..

शेयर करें...

सूरजपुर// जिले में पति की शराब छुड़ाने का झांसा देकर एक गार्ड ने महिला से दुष्कर्म किया। दवाई देने के बहाने महिला को बुलाया और बंधक बना लिया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। महिला जब गर्भवती हो गई तो मामला खुला। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई। पुलिस ने कल शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला विश्रमापुर थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के अधीना सलका निवासी श्रवण कुमार अंबिकापुर में सिक्योरिटी गार्ड है। उसका महिला की सास से पहले से परिचय था। इस बीच बात बढ़ी तो दो सालों से उसका घर आना-जाना भी हो गया। इस दौरान वह महिला के पति को नशे में धुत देखकर उसकी शराब छुड़वाने की बात करने लगा। महिला की सास को बताता कि उसके बाद शराब छुड़ाने की दवाई है। उसकी बातें सुन-सुन कर महिला झांसे में आ गई।

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 3 महीने से कर रहा था रेप

पति की शराब छुड़वाने के लिए महिला ने गार्ड श्रवण से बात की तो उसने करीब 3 महीने पहले उसने महिला को दवाई देने के बहाने सूरजपुर बस स्टैंड पर बुलाया। वहां से ग्राम सतपता स्थित एक सूने मकान में ले गया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म करने लगा। इस बीच महिला गर्भवती हो गई तो उसने परिजनों को जानकारी दी।

Scroll to Top