तीन लोगों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस..

शेयर करें...

कोरबा/ तीन लोगों पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी ने अपने घर पर फांसी लगा ली। मृतक ने एक दिन पहले महिला समेत दो युवकों पर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद पुलिस आरोपी पुरूषोत्तम साहू की तलाश कर रही थी। घटना दर्री थाना क्षेत्र के कॉलोनी में हुई थी, पुलिस जांच में जुट गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक पुरूषोत्तम साहू ने दर्री क्षेत्र के सीएसईबी कॉलोनी में सिविल कार्यालय के पास एक महिला समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था. हमले में घायल राजू साहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दो अन्य का उपचार एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया था. सब्जी काटने वाले चाकू से इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन की जा रही थी, इसी बीच आज आरोपी पुरूषोत्तम साहू ने आत्महत्या कर ली।

Scroll to Top