शेयर करें...
रायपुर/ बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर यह है कि आज कुल 17 मरीजो ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीता और स्वस्थ होने के बाद उनको डिस्चार्ज किया गया, वहीं दुखद खबर यह रही कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1 मरीज की मृत्यु हो गई, जो प्रदेश का पहला मौत का मामला है। इसी प्रकार आज कुल 16 नए पॉजिटिव मरीजो की पहचान की गई जो कही न कही पिछले कुछ दिनों की आंकड़ो की बात करे तो बहुत ही कम है। 16 नए पॉजिटिव मामलो में से कबीरधाम 6, बिलासपुर 2, रायपुर 2, दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी, कोरबा और जगदलपुर से 01-01 मरीज मिले है। इसी के साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 314 हो गई है।
बता दें कि अबतक प्रदेश में संभावित कुल 63,992 लोगो की जांच की जा चुकी है जिनमे से 62,983 लोगो का परिणाम नेगेटिव आया है।
देखिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया आज का विस्तृत बुलेटिन..
Owner/Publisher/Editor