शेयर करें...
कोरबा (हरदीबाजार)/ पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा कर विभिन्न कार्यो का भूमि पूजन किया गया, वही शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय कोरबी में प्रायोगिक कक्ष निर्माण लागत राशि 71 लाख,
सी. सी. रोड लागत 10 लाख खेम सिंह घर से पटेल पारा तक ,

सामुदायिक भवन हरदी पारा कोरबी लागत 10 लाख , सी सी रोड लागत 3 लाख देवशरण घर से आगे की ओर, धान संग्रहण केन्द्र में चबूतरा निर्माण -5 नग लागत 10 लाख, सी सी रोड लागत 5 लाख ढोलपुर में रूप सिंह घर से भागीरथी घर तक व कक्षा नवमी में अध्यननरत छात्राओं को 133 नग सायकल वितरण किया साथ ही स्कूल प्रांगण में वृक्षा रोपण भी उनके द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामशरण कंवर अनु.ज.जा.जिला अध्यक्ष , संतोषी विजय धनुवार सरपंच ग्राम पंचायत कोरबी , रमेश अहीर विधायक प्रतिनिधि, चंद्रहास राठौर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदी बाजार, संतोषी अशोक पाटले जनपद सदस्य, राम सिंह कंवर उप सरपंच ,रामप्रताप राठौर जनभागीदारी अध्यक्ष स्कूल शिक्षा समिति कोरबी , इंद्रपाल सिंह कंवर वरिष्ठ कांग्रेसी, सैय्यद कलाम वरिष्ठ कांग्रेसी , संजय राठौर, बुधराम कंवर वरिष्ठ कांग्रेसी, खेम सिंह , सिया राम, शिव राठौर, सरजू निषाद, रवि राठौर,सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे.