मुंगेली : जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, बैंकर्स केसीसी के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें – कलेक्टर

शेयर करें...

सुरक्षा बीमा योजनांतर्गत मृतक के परिजनों को लाभांवित करने के दिए निर्देश

Join WhatsApp Group Click Here

मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि किसानों को ऋण उपलब्ध कराने बैंकर्स केसीसी के अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें। इस हेतु उन्होंने कृषि, मत्स्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को केसीसी के अधिक से अधिक प्रकरण तैयार कर बैंकर्स को भेजने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (पीएमएसबीवाय) योजनांतर्गत बीमित मृतकों के परिजनों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत सीईओ को मृतकों का विवरण बैंकर्स को उपलब्ध कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में एटीएम स्थापित करने के संबंध में चर्चा भी की और आवश्यक निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन, ऋण एवं ऋण जमा अनुपात, बैंक लिंकेज की स्थिति, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के स्वीकृत प्रकरण, व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, अंत्योदय योजना के तहत स्वीकृत प्रकरण, आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत स्वीकृत प्रकरण, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2022-23 में लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक प्रगति पर सराहना की। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध 65 प्रकरण स्वीकृत किए गए है तथा 49 प्रकरणों में ऋण वितरित किया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 20 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 11 प्रकरणों में ऋण वितरित किया गया है।

मुंगेली नगरपालिका अंतर्गत लक्ष्य के विरूद्ध 146 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। नगर पंचायत लोरमी में 73 प्रकरण, नगर पंचायत पथरिया में 68 प्रकरण व नगर पंचायत सरगांव में 70 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं तथा अधिकांश प्रकरणों में ऋण वितरित किए जा चुके हैं। बैंक क्रेडिट लिंकेज के तहत 1122 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि दिग्विजय राउत, डीडीएम नाबार्ड अशोक साहू, लीड बैंक आफिसर दिपेश दास सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।

Scroll to Top