शेयर करें...
कोरबा// कटघोरा वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठिहाईपारा लमना में देर रात्रि लोनर हाथी द्वारा घर सो रही महिला को कुचलकर दिया जिससे उसकी मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार आरती( 30 वर्ष) को रात्रि लोनार हाथी द्वारा अचानक घर मे घुसकर बुरी तरह घायल करके उसके घर को भी तहस नहस कर दिया गया। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना तत्काल डायल 112 को दी गई जिसकी सहायता से उसे पोड़ी उपरोड़ा हॉस्पिटल लाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद सुबह कटघोरा डीएफओ शमा फारूकी ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सहायता राशि के रूप में 25000 रुपये भी दिए ।
बता दें कि लगातार हाथियों का दल अभी भी गांव से लगे जंगलो में विचरण कर रहा है ।। जिससे सभी ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हैं। वहीं वन विभाग द्वारा हाथी को भगाने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है।
Owner/Publisher/Editor