शेयर करें...
रायपुर/ गुरुवार को नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से राजधानी शहर नगर निगम के जोन 2 के तहत आने वाले क्षेत्र वृंदावन बीएसयूपी आवासीय परिसर एवं उसके आस पास के क्षेत्रों को निगम जोन 2 स्वास्थ्य विभाग ने जोन कमिश्नर विनोद देवांगन के नेतृत्व एवं जोन कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया की उपस्थिति में एंटी कोरोना वायरस स्प्रे का विषेष अभियान चलाकर सेनेटाईज किया.
इसके साथ ही चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव करने सहित नालियों की सफाई करवाकर फाॅगिंग अभियान चलाया गया. महापौर एजाज ढेबर एवं आयुक्त कुमार ने जोन 2 कमिश्नर देवांगन, जोन स्वास्थ्य अधिकारी लावनिया को निरंतर सतर्कता बनाये रखकर सेनेटाईज करने विषेष अभियान प्रतिदिन सड्डू वृंदावन बीएसयूपी परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु प्रशासनिक तौर पर सर्वोच्च प्राथमिकता देकर चलाना सुनिश्चित करने के निर्देष दिये है.
Owner/Publisher/Editor