रायगढ़ : आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिये 11 नवम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित..

शेयर करें...

रायगढ़/ एकीकृत बाल विकास परियोजना खरसिया द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र गंजबाजार वार्ड क्रमांक 13, संतकंवरराम 2 (पठानपारा वार्ड क्रमांक 4) ठाकुरदिया 2 में कार्यकर्ता एवं सौरा मुहल्ला, अटल आवास, संतकंवरराम 2 महंत मुहल्ला एवं ठाकुरदिया 2 में सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये थे। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच उपरांत अनंतिम मूल्यांकन सूची परियोजना कार्यालय खरसिया, नगर पालिका कार्यालय खरसिया एवं संबंधित वार्डों में चस्पा किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

किसी भी आवेदिका को उक्त सूची के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे 11 नवम्बर 2020 तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय महिला बाल विकास खरसिया में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Scroll to Top