आज पेश होगा ‘भरोसे का बजट’ : अनियमित कर्मचारियों के लिए हो सकता हैं बड़ा ऐलान, नया कर नहीं लगने की उम्मीद..

शेयर करें...

रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूदा सरकार का आखिरी बजट सोमवार यानि आज 11 बजे पेश करेंगे। ये अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे ‘भरोसे का बजट’ नाम से पेश कर रही है। चुनावी साल कोई नया कर लागू नहीं होने और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की उम्मीद जताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

शनिवार शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि, आने वाला बजट सपनों को नई हकीकत देने वाला होगा। ये आसमान की नहीं बल्कि जमीन की बात करेगा। बहुत अधिक लोक लुभावन स्कीमें न होकर, धरातल पर असर करने वाली बातें अधिक होंगी। कर्मचारी, किसान, महिलाएं और प्रदेश के शिक्षित युवाओं के हिस्से क्या कुछ आता है ये मुख्यमंत्री का पिटारा खुलने के बाद साफ होगा।

चुनावी साल के बजट में क्या है उम्मीदें…

  1. गरीबों के लिए आवास से जुड़ी कोई सौगात
  2. किसानों की लागत कम हो सके, ऐसी छूट
  3. कोई नया कर न हो, प्रदेश स्तर के टैक्सेशन में राहत
  4. स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार, जैसे नए अस्पताल, हेल्थ स्कीम के लिए राशि
  5. शिक्षा के क्षेत्र में नए स्कूल- कॉलेजों की सुविधा
  6. कर्मचारियों को नियमित किए जाने पर फैसला
  7. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर जोर
Scroll to Top