शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में परिवहन विभाग द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जून 2021 से अब तक 21 हजार 220 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और 06 हजार 661 ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं जैसे नवीन चालकलायसेंस, लायसेंस नवीनीकरण, चालक लायसेंस की द्वितीय प्रति, नवीन पंजीयन डुप्लीकेट पंजीयन कार्ड जारी करना, फायसेंस दर्ज/निरस्तीकरण, वाहन नामांतरण, पता परिवर्तन की सूचना दर्ज करना आदि घर पहुंच सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस सुविधा से जहां लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वहीं आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है।
जिला परिवहन अधिकारी असीम माथुर ने बताया कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ योजना को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।