शेयर करें...
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़कों के सामने अवैध कब्जा के कारण यातायात व्यवस्था बदहाल हो गई है। दुरुस्त करने नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान 6 बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, 22 दुकानों के सामने लगे शेड हटाए गए। साथ ही 12 गुमटियों की जब्ती भी बनाई।
दरअसल, शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का प्रमुख कारण मेन रोड की दुकानों पर अतिक्रमण है। एक तरफ व्यापारी दुकानों के सामने शेड व निर्माण कर सड़क पर दुकान लगा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है, जिसके कारण आवागमन बाधित होता है।
कलेक्टर अवनीश शरण व एसपी रजनेश सिंह ने निगम आयुक्त अमित कुमार के साथ शहर की सड़कों पर पैदल पेट्रोलिंग कर दुकानों के सामने बने शेड व अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे।
पर्व के दौरान बंद थी कार्रवाई फिर से एक्टिव हुआ अमला
पिछले दिनों नवरात्र और दशहरा पर्व के चलते अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बंद कर दी गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता फिर से सक्रिय हो गया। टीम ने तोरवा धान मंडी रोड से गुरु नानक चौक तक मेन रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इस दौरान सड़क पर दुकान लगाने वालों के सामानों जब्त करना शुरू किया। साथ ही ऐसे स्थाई दुकानदार, जिन्होंने दुकान के बाहर शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया था, उनके शेड को हटाया गया। इसी तरह सड़क के दायरे पर बाउंरड्रीवाल उठाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए उनके निर्माण को तोड़ दिया गया।
गुमटियों की बनाई जब्ती, कारोबारियों को दी चेतावनी
इस दौरान किनारे लगे 12 गुमटियों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ते में शामिल अफसरों ने व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अब की बार सड़क पर दुकानें फैलाई तो उनके सामानों की जब्ती की जाएगी। साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।