गन्ने की खेत में लगी भीषण आग, किसानों में मचा हड़कंप..

शेयर करें...

कवर्धा/ जिला गन्ने की खेती के लिए काफी मशहूर है. यहां किसान बड़ी संख्या में गन्ना उगाते हैं.जनवरी माह में ठंड खत्म होने को है ऐसे में गन्ने के पत्ते सूखने लगते हैं.जिसके कारण हल्की सी चिनगारी भी पत्तों में भारी आग लगा सकती है.इस दौरान पूरे जिले में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगती है.

Join WhatsApp Group Click Here

ताजा मामला पोंडी चौकी के ग्राम रुसे,मोहतरा कांपा खार का है. जहां सोमवार को गन्ने की खेत मे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगते ही किसानों में हड़कंप मच गया. फायरब्रिगेड टीम घटना स्थल पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग को काबू किया गया. लेकिन दमकल की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया.तब तक 40 एकड़ में लगी फसल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिसके कारण बड़ा नुकसान हुआ है.

Scroll to Top