शेयर करें...
रायगढ़// कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर पिछले दिनों किरोड़ीमल नगर एटीएम कैशवेन लूटकांड में जान गंवाने वाले मृतक चालक अरविंद पटेल के पिता घनश्याम पटेल को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रशासन की ओर से पहुंचायी गई है। यह राशि बरमकेला के तहसीलदार राकेश वर्मा द्वारा मृतक के पिता को उनके गृह ग्राम भीखमपुरा पहुंचकर प्रदान किया गया है।
Join WhatsApp Group
Click Here

कलेक्टर द्वारा एटीएम कैश वेन लूट कांड में घायल विनोद पटेल को अच्छे इलाज के लिए बालाजी अस्पताल रायपुर पहुंचाया गया है। विनोद पटेल का इलाज स्थानीय जिंदल अस्पताल रायगढ़ में चल रहा था, इनके इलाज पर होने वाला व्यय जिला प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा। इसी के साथ ही कलेक्टर सिंह ने विनोद पटेल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।