शेयर करें...
रायगढ़/ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव का रहने वाला सुशील कुमार चौहान, जो आज सुबह अपने घर के किसी काम से लिए निकला था. तभी आमापाली जकेला रोड के पास मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण खंभे से टकरा गई. टक्कर इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत युवक सम्भवतः नशे की हालत में था और मोटरसाइकिल की रफ्तार भी बहुत तेज थी. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम डायल 112 को सूचना दी. सुचना पर तत्काल मौके पर पहुचे 112 की टीम ने मृतक युवक के शव को पुसौर के नजदीक की अस्पताल के मरचुरी रूम रखा है. साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दे दी गई है.
Owner/Publisher/Editor