शेयर करें...
रायपुर/ राजधानी का सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ वाला इलाका रेलवे स्टेशन पर स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है. दमकल की गाडिय़ा घटना स्थल पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉम क्रमांक 1 पर स्थित होटल लि-रॉय में लगे आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वही इस दौरान आग और फैलते हुए होटल के दुसरे हिस्से तक आ गयी है जिसे मौके पर पहुचे गंज थाना पुलिस की टीम, जीआरपीएफ और दमकल कर्मी जुटे हुए है.
Owner/Publisher/Editor