शेयर करें...
दंतेवाडा/ दंतेवाडा से बड़ी खबर सामने आई है जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले अरनपुर के बॉयज हॉस्टल में क्वारेंटाइन में रखे 23 मजदूर भाग निकले है. वही पुलिस और प्रशासन भागे हुए मजदूरो की ताजस में जुट चुकी है. आपको बता दे की प्रवासी मजूदरों के लौटने पर उनके लिए हॉस्टल को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया गया था. भागे सभी मजदूर नहाड़ी गांव के बताए रहने वाले बाते जा रहे है. पुलिस और प्रशासन सभी मजदूरों की तलाश में जुटी है. दंतेवाडा पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है..
Owner/Publisher/Editor