ब्रेकिंग न्यूज़: इस जिले में खुला कोरोना का खाता, 24 वर्षीय युवक निकला पॉजिटिवप00P

शेयर करें...

जगदलपुर/ प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में जगदलपुर में कोरोना का खाता खुला है.जिला कलेक्टर द्वारा एक 24 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. ये छात्र राजस्थान के सीकर में रहकर पढ़ाई करता था.कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच कोचिंग बंद हो गयी तो 24 वर्षीय छात्र वापस दिल्ली के रास्ते जगदलपुर लौटा था. मामले की जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने बताया, कि एक छात्र बीते दिनों दिल्ली से जगदलपुर पहुँचा. वह राजस्थान के सीकर जिले में पढ़ाई कर रहा था.जिसे जगदलपुर के एक क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया था.

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top