शेयर करें...
मुंगेली/ कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तत्कालिक जिला शिकायत निवारण अधिकारी के स्थानान्तरण हो जाने के फलस्वरूप खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 15 के कियान्वयन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना को जिला शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है. जिला शिकायत निवारण अधिकारी नुपूर राशि पन्ना की कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07755-264454 और मोबाईल नंबर 7060434875 और ईमेल आईडी drda.mungeli@gmail.com है.
Owner/Publisher/Editor