शेयर करें...
रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में 15 दिवस के भीतर जिले के सभी स्कूलों में पुस्तकें उपलब्ध करवाकर पाठ्य पुस्तकों का शिक्षकों द्वारा बच्चों के घर तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. जिसके पश्चात घर पहुंच पुस्तक वितरण योजना का क्रियान्वयन रायगढ़ जिले में शुरू हो चुका है. गत दिवस कलेक्टर सिंह द्वारा शिक्षा विभाग की ली गई बैठक में कहा था कि शासन द्वारा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से तो ऑनलाइन वर्चुअल क्लासेस, केबल टीवी लाइव क्लासेस द्वारा शिक्षा तो पहुँचायी जा रही है, लेकिन बच्चों तक समय पर पाठ्यपुस्तक भी पहुँचायी जाये तो पाठ्यपुस्तक उपलब्ध होने से बच्चे स्वाध्याय भी कर सकेंगे और पुस्तकों की उपलब्धता से घर में पालकों को भी अपने बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी. ऐसी स्थिति में शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि वे स्कूलों तक पहुँचायी गई पाठ्य पुस्तकों को बच्चों के घर-घर जाकर पुस्तक वितरण करना सुनिश्चित करें.
इसी निर्देश के परिपालन में रायगढ़ जिले में पाठ्य पुस्तक निगम की पुस्तकें संकुल और विद्यालय के बाद अब बच्चों को घर जाकर शिक्षकों द्वारा वितरित की जा रही है. कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार जिले में रायगढ़ व अन्य विकासखण्ड के विभिन्न संकुलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों के घर घर जाकर पाठ्य पुस्तक पहुंचाने के साथ साथ सतत् रूप से अधिक से अधिक ऑनलाइन क्लास जेनेरेट करते हुए जहां पर नेटवर्क नहीं है, उन गांवों तथा मोहल्लों में शिक्षक मोहल्ले, गाँव, जाकर लाउडस्पीकर द्वारा तथा वालिंटियर्स, गांव के पढ़े लिखे युवाओं, रिटायर्ड शिक्षक, सरपंच, सचिव आदि का सहयोग लेकर बच्चों तक शिक्षा की पहुंच बनायी जा रही है. छात्रों को स्वाध्याय के लिए प्रेरित करने वाली इस सुविधा व घर-घर पुस्तक वितरण की इस महती उपयोगी योजना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी आर पी आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक रमेश देवांगन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.