मुंगेली जिले मे गरीबी रेखा श्रेणी के 1 लाख 91 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों को चालू माह जून मे मिलेगा एक किलो ग्राम अरहर दाल निःशुल्क…

शेयर करें...

मुंगेली/ कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने आज बताया कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम एवं छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले मे नगरी और ग्रामीण क्षेत्रो के गरीबी रेखा श्रेणी के 1 लाख 91 हजार 97 राशन कार्ड धारकों को चालू माह जून मे एक किलो ग्राम अरहर दाल निःशुल्क दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्रामीण क्षेत्र विकास खण्ड पथरिया मे अंत्योदय के 9 हजार 366 राशन कार्ड, निराश्रित के 271 राशन कार्ड, अन्नपूर्णा के 30 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 33 हजार 604 राशन कार्ड और निशक्तजन के 26 राशन कार्ड धारक, विकास खण्ड मुंगेली मे अंत्योदय के 15 हजार 520 राशन कार्ड, निराश्रित के 442 राशन कार्ड, अन्नपूर्णा के 49 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 46 हजार 269 राशन कार्ड और निशक्तजन के 95 राशन कार्ड धारक, विकास खण्ड लोरमी मे अंत्योदय के 21 हजार 100 राशन कार्ड, निराश्रित के 424 राशन कार्ड, अन्नपूर्णा के 69 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 50 हजार 602 राशन कार्ड और निशक्तजन के 69 राशन कार्ड धारको को चालू माह जून मे एक किलो ग्राम अरहर दाल निःशुल्क दिया जाएगा।

इसी तरह नगरी क्षेत्रो मे नगर पालिका मुंगेली मे अंत्योदय के 2 हजार 21 राशन कार्ड, निराश्रित के 43 राशन कार्ड, अन्नपूर्णा के 2 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 4 हजार 634 राशन कार्ड और निशक्तजन के 8 राशन कार्ड धारक, नगर पंचायत लोरमी मे अंत्योदय के 1 हजार 236 राशन कार्ड, निराश्रित के 23 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 1 हजार 907 राशन कार्ड और निशक्तजन के 13 राशन कार्ड धारक, नगर पंचायत पथरिया मे अंत्योदय के 467 राशन कार्ड, निराश्रित के 25 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 1 हजार 28 राशन कार्ड और निशक्तजन के 2 राशन कार्ड धारक, नगर पंचायत सरगांव में अंत्योदय के 453 राशन कार्ड, निराश्रित के 21 राशन कार्ड, अन्नपूर्णा के 1 राशन कार्ड, प्राथमिकता के 1 हजार 277 राशन कार्ड धारको को चालू माह जून मे एक किलो ग्राम अरहर दाल निःशुल्क दिया जाएगा। इस हेतु उचित मूल्य दुकानों मे अरहर दाल का भंडारण कर दिया गया है।

कलेक्टर मुंगेली ने अरहर दाल का निःशुल्क वितरण और इसका व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और जिला खाद्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये है।

Scroll to Top