पुलिस के घर में चोरी, : CAF कॉलोनी में 6 सिपाहियों के घरों के टूटे ताले, सोने-चांदी के गहने सहित 5 लाख का सामान हुआ पार..

शेयर करें...

जांजगीर// नक्सल मोर्चे सहित छत्तीसगढ़ के जिलों और जेलों में सुरक्षा दे रहे छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के जवानों के घर ही सुरक्षित नहीं हैं। जांजगीर के पुटपुरा स्थित 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की कॉलोनी में ही मंगलवार देर रात चोरों ने 6 मकानों के ताले तोड़ दिए और वहां से सोने-चांदी के गहनों सहित 5 लाख रुपए का सामान ले गए। अगले दिन जब पड़ोसी सोकर उठे तो उन्हें वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Join WhatsApp Group Click Here

एडिशनल SP संजय महादेवा ने बताया कि बटालियन में रहने वाले सिपाही रामानुज खरे का परिवार दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने व्यासनगर गया था। पड़ोसियों की सूचना पर घर लौटे तो पता चला कि चोर आलमारी का ताला तोड़ कर अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर, 50 हजार रुपए सहित ढाई लाख का माल ले गए थ। इसी तरह परिवार के साथ गांव पामगढ़ गए सिपाही स्वरूप नंद कुर्रे के मकान से गहने, 40 हजार रुपए सहित 2 लाख का माल ले गए।

कालोनी में न ही बाउंड्री वाल, न है CCTV कैमरा

इनके अलावा बिलासपुर गए एक सिपाही के मकान से सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, पायल सहित लगभग 1 लाख की चोरी की गई है। इनके अलावा फार्मासिस्ट मनोज गौतम, सिपाही शिव कुमार पाण्डेय, सिपाही सूरज व्यास के मकान के भी ताले टूटे हैं। यह सभी लोग परिवार के साथ बाहर गए हुए हैं। कॉलोनी में 200 मकान हैं। इनमें 700 लोग रहते हैं। इसके बावजूद न तो कॉलोनी में बाउंड्री वाल बनाई गई है और न ही CCTV कैमरा ही लगा है।

Scroll to Top