ड्राइवर से मारपीट के बाद SP उदय किरण की छुट्टी, गिरिजाशंकर जायसवाल होंगे नारायणपुर के नए SP, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं..

शेयर करें...

रायपुर// ड्राइवर से मारपीट मामले में आखिरकार नारायणपुर एसपी की छुट्टी हो गयी है। मुख्यमंत्री ने तत्काल नारायणपुर एसपी को हटाने का निर्देश दिया था। उन्होंने बस्तर से लौटने के बाद इस मामले में पूरी जानकारी ली और फिर ट्वीट कर उदय किरण को हटाने की जानकारी दी थी। जिसके बाद विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए 3 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गिरिजाशंकर जायसवाल नारायणपुर के नये एसपी होंगे। राज्य सरकार ने ड्राइवर विवाद के बाद उदय किरण की नारायणपुर एसपी पद से छुट्टी कर दी थी। उदय किरण की जगह अब गिरिजाशंकर जायसवाल नये एसपी होंगे। वहीं विवेक शुक्ला एसपी, सीएम सिक्युरिटी होंगे। जबकि उदय किरण को पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है।

देखें आदेश की कॉपी..

आपको बता दें कि आज नारायणपुर एसपी उदय किरण ने अपने ड्राइवर के साथ मारपीट की थी। आरोप था कि ड्राइवर ने ठीक से गाड़ी साफ नहीं की थी। पिटाई के बाद ड्राइवर को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस प्रकरण को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने भी कड़ी नाराजगी जतायी थी और एसपी को हटाने की मांग की थी। वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर आईजी सुंदरराज ने भी जांच की बात कही थी। इसी बीच बस्तर से लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस पहुंचते ही पूरे प्रकरण पर जानकारी ली और फिर एसपी को हटाने का आदेश दिया।

Scroll to Top