शेयर करें...
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। शहीद होने वाले जवानों में सेना के एक कर्नल और मेजर भी शामिल हैं। एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हो गए। वे पहले भी कई सफल आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन्स का हिस्सा रह चुके थे। खबरों के अनुसार, यह मुठभेड़ कल से ही चल रही थी।
मुठभेड़ से पहले यहां दो आतंकी एक घर में छिप गए थे। सुरक्षा बलों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली वह मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे, दूसरी तरफ से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान आतंकियों के ठिकाने को ही सुरक्षा बलों ने विस्फोट से उड़ा दिया। मुठभेड़ के चलते पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। इलाके में गाड़ियों की मूवमेंट पर रोक लगा दी गई है। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना लॉकडाउन के बीच घाटी में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
Owner/Publisher/Editor