शेयर करें...
बलौदाबाजार// दोस्तों के साथ घूमने निकली दो नाबालिग सगी बहनों से 11 लड़कों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।
मामला जिले के पलारी थाना क्षेत्र के दतान रोड़ में दो माह पहले का है। दो नाबालिग बहन अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिये निकली थी। इस दौरान दतान रोड़ के पास 11 लड़को ने उनका रास्ता रोका, और मारपीट करते हुये नाबालिग लड़कियों के साथ आये लड़कों को भगा दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने दोनों नाबालिगों को जान से मारने की धमकी देकर सुनसान जगह पर ले गये और बारी-बारी से उनके साथ बलात्कार किया। पीड़ित बच्चियों का आरोप है, कि सामूहिक दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उन्हें लगातार परेशान करने लगे थे। इसी बात से आहत होकर दोनों नाबालिग बच्चियों ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद मामले की शिकायत पलारी थाने में दर्ज कराई।
पलारी पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुये सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।