गुल्लक तोड़ कर 2267 रूपए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में दान देने पर लोरमी के बच्चो को CM का सन्देश…

शेयर करें...

मुंगेली। वर्तमान में व्याप्त कोरोना संकट से लड़ने के लिए देश के नागरिको द्वारा अपने सुविधा अनुसार दान किया जा रहा है.. इसी कड़ी में मुंगेली जिले में लोरमी ब्लोक के डिंडोरी गाँव के रहने वाले तीन साल की बच्ची हर्षिता और उसके आठ साल का बड़े भाई हर्ष के द्वारा अपने गुल्लक में जमा किये गये पैसो को कोरोना संकट के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया गया है..

Join WhatsApp Group Click Here

इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विट किया है.. जिसमे मुख्यमंत्री बघेल ने दोनों बच्चों को बधाई देते हुए कहा  कि “तीन साल की बच्ची हर्षिता डिंडोरी और उसका आठ साल का बड़ा भाई हर्ष आज अपना गुल्लक लेकर दोनों प्यारे बच्चे लोरमी अनुभाग के मुख्यालय पहुंचे और अपने एक दो रूपये के सिक्कों के साथ कुल मिलाकर 2267 रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया । यही नही सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों को ढेर सारा प्यार और अपना आशीर्वाद दिया…

Scroll to Top