गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय में छेड़-छाड़ से आक्रोशित सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ मुंगेली ने , संबधित के खिलाफ कार्यवाई हेतु पुलिस कप्तान को सौपा ज्ञापन..

शेयर करें...

मुंगेली/ प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में गुरु घासीदास जी के जीवन परिचय में छेड़छाड़ करने के खिलाफ संबंधित के नाम पर कार्यवाई करने जिला मुख्यालयों के पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपा गया.

Join WhatsApp Group Click Here

उल्लेखनीय है की दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल ने किताब के पृष्ठ क्रमांक 16 में गुरु घासीदास सतनाम पंथ के विशेषताए में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है. जिस शब्द को सवैधानिक रूप से प्रतिबंध कर दिया गया है. उस शब्द का प्रयोग एक आई ए एस अकदामी के संचालक द्वारा किया जाना घोर अपराध है. वही डॉ मनोज अग्रवाल द्वारा उल्लेखित किया गया यह आपत्तिजनक शब्द जान बुझ कर सतनामी समाज के भावनाओ को आघात पहुंचाना साबित हो रहा है. जिससे नाराज प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ट छत्तीसगढ़ ने संबंधित के खिलाफ शख्त कार्यवाही की मांग करते ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही सभी कार्यवाई नही होने की स्थिति में आगे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गयी है.

इसी कड़ी में प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ जिला मुंगेली इकाई द्वारा एसपी कार्यालय पहुच पुलिस कप्तान डी. श्रवण से मुलाकात की गई और दर्शन शास्त्र छत्तीसगढ़ पी एस सी मुख्य परीक्षा के डेस्टिनी पब्लिकेशन रायपुर के संस्थापक निदेशक डॉ मनोज अग्रवाल द्वारा गुरुघासीदास जी के जीवन परिचय में छेड़छाड़ करने के मामले से उन्हें अवगत करवाते ज्ञापन सौपा गया.

बता दे कि इस दौरान पुलिस कप्तान डी. श्रवण ने सतनामी समाज जिला इकाई मुंगेली के युवाओं को अपना बहुमूल्य विचार और मार्गदर्शन दिया. इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अन्नुमलिक चतुर्वेदी (राजा सतनामी),कार्य.जिलाध्यक्ष खुमान भास्कर, महासचिव रवि घीरी , शहर अध्यक्ष कैलाश खुंटे , ईश्वर चतुर्वेदी , धरम चतुर्वेदी ,अखिलेश कोशले , सत्यजीत व मुख्य मीडिया प्रभारी अक्षय लहरे , समेत सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ मुंगेली के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Scroll to Top