खुशखबरी: प्रदेश में कोटा से लौटे 2252 बच्चों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन..

शेयर करें...

रायपुर/ कोरोना को लेकर देश और दुनिया चिंतित है. पूरी कोशिश की जा रही है कि मरीजों की संख्या कम हो और लोगों की जान बचाई जा सके. ऐसे माहौल में छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बेहद ही सुखद और अच्छी खबर आई. राजस्थान के कोटा से लौटे सारे बच्चों का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है. बता दें कि रायपुर सहित प्रदेश के पांचों संभागों से लौटे 2250 से अधिक बच्चों का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रहा है. इससे ना केवल बच्चे, इनके पेरेंट्स के चेहरे पर भी खुशी का भाव देखा जा रहा है. बल्कि व्यवस्था में जुटे शासन-प्रशासन के लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

Join WhatsApp Group Click Here

हालांकि इस बीच राजस्थान के कोटा से लौटे सभी बच्चों का टेस्ट रिपोर्ट भले ही नेगेटिव आया हो मगर इन्हें अब भी 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूरा करना ही होगा. दरअसल, राज्य सरकार ने बच्चों के लौटने के पूर्व ही दिशा निर्देश जारी कर सभी के लौटते ही क्वारंटाइन करने को कहा था. सरकार के निर्देश पर अमल करते हुए प्रशासन ने सभी बच्चों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किया जहां इनकी जांच भी की गई. जिसमे सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Scroll to Top