कोरोना इफ़ेक्ट: नही होगी डीएल.एड और एमएड की प्रवेश परीक्षा, रूपरेखा तैयार..

शेयर करें...

रायपुर/ शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत डीएल.एड, बीएड व एमएड की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. इस संबंध में गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किए गए. पिछली परीक्षाओं में मिले नंबरों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. एडमिशन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से बाद में विस्तृत निर्देश जारी किए जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के बगैर किस तरह से एडमिशन होगा इसकी रूपरेखा एससीईआरटी से ही तैयार किए जाएंगे.

Join WhatsApp Group Click Here

शिक्षाविदों का कहना है कि बीएड, डीएल.एड व एमएड के लिए फिर से आवेदन मंगाए जाएंगे. इसके अनुसार ही मेरिट सूची तैयार होगी. कक्षा बारहवीं के नतीजे आ चुके हैं, इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के बाद डीएल.एड के प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि बीएड व एमएड के प्रवेश के लिए अभी देरी हो सकती है.

गौरतलब है कि राज्य के करीब 145 कॉलेजों में बीएड की 14 हजार सीटें हैं. पिछली बार करीब 90 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हुआ था. इसी तरह राज्य में डीएल.एड की पढ़ाई 91 संस्थानों में हो रही है. यहां 6770 सीटें हैं। पिछली बार करीब हजार सीटें खाली रह गई थी.

Scroll to Top