कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाएं अब पोस्ट ऑफिस में भी, विभिन्न सेवा के लिए आमजनों को होगी आसानी…

शेयर करें...

मुंगेली// डिजिटल सेवा पोर्टल की सुविधा अब डाकघरों में सभी आम लोगों के लिए शुरू कर दी गई है। अब डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध निर्वाचन सेवा, बिजली बिल कनेक्शन, लेबर पंजीकरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवा के अंतर्गत श्रम योगी मानधन, किसान मानधन, नेशनल पेंशन योजना, व्यापारी मानधन योजना, एंप्लॉयमेंट सेवा, गवर्नमेंट टिकट, बैंकिंग, बीमा, आइटीआर रिटर्न व अन्य सेवा अब एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

मुंगेली जिला प्रबंधक (सीएससी) अंकित सिंह राजपूत ने बताया कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा अभी तक गांव और शहरों में लोगों को अपनी सुविधा दे रहे थे। इसी क्रम में अब राज्य के सभी पोस्ट ऑफिसों के माध्यम से भी आम जन को सीएससी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी। जिसके लिए राज्य के सभी जिलों के चयनित पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दे दी गई है। जिसमें लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

नगर पंचायत सरगांव के सीएससी संचालक परमानंद साहू ने बताया कि भारतवर्ष में सभी राज्यों एवं जनपदों में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा लोगों को सीएससी की सुविधा दी जा रही है। जिसका भारत सरकार द्वारा विस्तार करते हुए तथा अधिक से अधिक लोगों को सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए अब सभी पोस्ट ऑफिसों में भी लोगों को सीएससी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे लोगों के अनेक कार्य आसानी से हो सकेंगे तथा किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Scroll to Top