अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों की प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, पढ़ें कैसे करना है आवेदन…

शेयर करें...

रायगढ़// सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) के लिए प्री.मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन पोर्टल नवीन, नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया जाना है।

Join WhatsApp Group Click Here

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायगढ़ ने बताया कि प्री.मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 15 नवम्बर 2021, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स के लिए 30 नवम्बर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाईट www.scholarships.gov.in या मोबाईल एप नेशनल स्कॉलरशिप (एनएसपी) पर छात्रवृत्ति योजनाओं मे से किसी एक के लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्ध, सिक्ख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) का विद्यार्थी हो तथा वह भारत में सरकार या निजी विश्वविद्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालय में अध्ययन कर रहा हो। अध्ययन किया जा रहा पाठ्यक्रम न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का हो और आवेदक पिछले वार्षिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हो।

इस संंबंध में अन्य विस्तृत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।

Scroll to Top