शेयर करें...
मुंगेली – छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में 2540 किलोमीटर सायकल चला कर नशा मुक्ति, महंगाई से निजात व सायकल चलाने के लिए प्रेरणा देने के उद्देश्यों को लेकर शासकीय प्राथमिक शाला सल्फा , वि. ख. पथरिया, जिला मुंगेली में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष गुप्ता सायकल यात्रा पर आज कलेक्टर कार्यालय मुंगेली से रवाना हुए। संतोष गुप्ता के सायकल यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना करते हुए मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि हम सब को प्रतिदिन चलाना चाहिए जिससे हम नशे और बीमारियों से दूर रहने के साथ साथ प्रदूषण नियंत्रण भी कर सकते है। जनप्रतिनिधि घनश्याम वर्मा ने कहा कि शिक्षक के द्वारा समाज को सदैव प्रेरणा दिया जाता है जिससे समाज का भला हो आज संतोष गुप्ता ने सायकल चलाने के लिए सबको प्रेरित किया है यह हमारे युवाओं और बच्चों को मोबाइल की लत से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। इस अवसर पर एडीएम तीर्थराज अग्रवाल , जिला खेल अधिकारी मुंगेली संजय पाल, जिला शिक्षाधिकारी मुंगेली श्रीमती सविता राजपूत, कार्यालय अधीक्षक अशोक सोनी, परिजन – रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, सावित्री गुप्ता, सूर्यकांत गुप्ता,विजय लक्ष्मी गुप्ता, आर्यन गुप्ता, आर्या गुप्ता, शिक्षक – मोहन लहरी,बलजीत सिंह कांत, शिव कौशिक , प्रवीण कोशले, राजकुमार घृतलहरे, लक्ष्मीकांत जाडेजा,जितेंद्र घृतलहरे, श्रीमती ममता दर्शन,जावेद खान, प्रफुल्ल पांडेय,अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।