शेयर करें...
रायपुर// राजधानी रायपुर के स्टेशन पार्किंग में शनिवार को हुई चाकूबाजी और लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर शेख हुसैन समेत उसके दो साथी मनीष गजभिये उर्फ दल्ली और पप्पू साहू को पकड़ने के बाद GRP पुलिस ने जुलूस निकालकर आरोपियों को सरेआम उठक-बैठक भी कराई।
यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब पार्किंग मैनेजर रवि आहूजा से मामूली विवाद के बाद तीनों आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी जेब से 10 से 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
ऐसे हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, स्टेशन पार्किंग गेट के सामने मुख्य आरोपी शेख हुसैन ने जबरन अपना ठेला टीकाकार खड़ा कर दिया। पार्किंग मैनेजर रवि आहूजा ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने पहले उसे लात-घूंसे मारे और फिर जेब में रखे रुपये लूट लिए। इतने पर भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, और उन्होंने रवि पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
पीड़ित रवि आहूजा की शिकायत पर GRP थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लूट, मारपीट और चाकूबाजी की धाराओं में FIR दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सार्वजनिक रूप से आरोपियों का जुलूस निकाला और स्टेशन परिसर में उठक-बैठक कराई, ताकि अपराधियों को कड़ा संदेश दिया जा सके।
पुलिस संरक्षण का आरोप भी सामने आया
इस मामले में एक और चौंकाने वाला पहलू यह भी सामने आया है कि शेख हुसैन पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर गंज थाना के कुछ पुलिसकर्मियों से मिलीभगत का आरोप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शेख हुसैन पहले भी इंटरस्टेट बस स्टैंड में ऑटो विवाद के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर चुका है। उस मामले में भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जुलूस निकाला था, लेकिन उसे दोबारा बेल पर छोड़ दिया गया।
पुलिस का सख्त रुख
पुलिस ने इस बार स्पष्ट किया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मामले की जांच तेज कर दी गई है और स्थानीय पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी समीक्षा की जा रही है, जिन पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप है।
#Tags:
#रायपुरपुलिस #चाकूबाजी #पार्किंगलूट #शेखहुसैन #GRP #जुलूसकार्रवाई #रायपुरस्टेशन #छत्तीसगढ़_समाचार #अपराध_की_सार्वजनिक_निंदा #पुलिसएक्शन #CrimeNewsRaipur