अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम : जल जीवन मिशन के तत्वधान में डांस – रंगोली प्रतियोगिता और रैली का हुआ आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक..

शेयर करें...

मुंगेली/ जल शक्ति सप्ताह के अवसर पर जल जीवन मिशन के तत्वधान में महिलाओ को जागरूक करने के उदेश्य से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहा महिलाओ ने कार्यक्रम में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

जिला जल एवम स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष कलेक्टर राहुल देव कार्यपालन अभियंता खंड मुंगेली आई पी मांडवी के निर्देश पर महिला अंतराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जल शक्ति सप्ताह आयोजित किया गया था।

इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली द्वारा पथरिया ब्लॉक एवं मुंगेली ब्लॉक में रंगोली प्रतियोगिता डांस प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीण महिलाओ एवं बच्चो ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी इस दौरान जल जीवन मिशन के समन्वयक अमित श्रीवास ने महिलाओ को जल जीवन मिशन योजना के संबंध में बताया। वही जल की गुणवत्ता जल संरक्षण एवम संवर्धन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक प्रवीण मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि जल जीवन मिशन में महिलाओ की भूमिका महत्वपूर्ण है ग्रामीण महिलाओ को जागरूक होना पड़ेगा जिसके बाद यह योजना बेहतर रूप से चलेगा बहरहाल इस कार्यक्रम के दौरान सहायता क्रियान्वयन एजेंसी सक्षम स्वयं सेवी संस्था से नरेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, समर्थन सेंटर संस्था से मनीष कपले , सक्रिय महिला समिति के सदस्य आराधना तिवारी, संतोषी राजपूत, भुनेश्वरी ध्रुव, ज्योति कश्यप, सविता कुर्रे के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाये शामिल हुए।

Scroll to Top