बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, धान सहित सब्जियों को भारी नुकसान, मुआवजा देने की तैयारी, बारिश से नुकसान की कलेक्टरों से मांगी रिपोर्ट..

शेयर करें...

रायपुर/ बेमाैसम हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। धान के साथ ही सब्जियों काे भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों काे हुए संभावित नुकसान काे देखते हुए राज्य सरकार सक्रिय हाे गई है। राजस्व विभाग ने जिला कलेक्टराें काे चिट्ठी लिखकर बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपाेर्ट मांगी है। चिट्टी में कहा गया है कि जिलों से रिपाेर्ट मिलने पर पर सरकार की ओर से किसानों व प्रभावितों को मुआवजे का ऐलान किया जाएगा। इसमें फसलों, सब्जियों, ग्रीष्मकालीन धान, मकानों की क्षति, बिजली गिरने से मौत आदि के प्रकरण शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल अप्रैल में एक दिन छाेड़ पूरे महीने भर मानसून जैसी बारिश ने ग्रीष्मकालीन धान और गेहूं समेत सब्जियों और फलाें काे काफी नुकसान पहुंचाया है। इसे लेकर विपक्ष भी मुखर हाे गया। किसानों की परेशानी काे समझते हुए राज्य शासन ने खुद ही पहल की है।

बताया गया है कि जिलों से जानकारी न मिलने पर राजस्व विभाग उन्हें रिमांइडर भेजने पर भी विचार कर रहा है। बताया गया है कि कुछ जिलों में राजस्व अफसरों, तहसीलदारों, हार्टिकल्चर, कृषि अधिकारियों के साथ पटवारियों ने खेतों के दौरे तो किए हैं, लेकिन आंकलन के बाद फिर से भारी वर्षा हो जाने के बाद जांच दलों की परेशानी बढ़ गई है।

अब वे फिर से इस काम में लगे हैं। इधर, रायपुर जिले के राजस्व अधिकारी वीरेंद्र बहादुर पंच भाई ने दावा किया कि जिले में किसी भी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। तहसीलदारों से रिपोर्ट मिली है। इसे शासन के पास भेज दिया गया है।

मालूम हो कि मौसम की खराबी का सबसे बड़ा असर सब्जियों पर पड़ा है। खड़ी फसलें भी ओलों व तेज हवाओं से बरबाद हो गई हैं। अप्रैल मई में बारिश से रबी फसलों खराब हो गई हैं। इनमें कीड़े लगने का भी खतरा है। इस वजह से किसानों के लिए सरकार ने गाइड-लाइन जारी की है।

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने लिखी सीएम भूपेश को चिट्‌ठी

इधर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सीएम को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने मौसम में खराबी, असमय वर्षा एवं तूफान से रबी फसलों को नुकसान पर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। चंदेल ने नुकसान की क्षतिपूर्ति और हानि की जांच करवाकर फसल बरबादी का उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र कृषि मंत्री रवींद्र चौबे को भी भेजा है।

Scroll to Top