DSP की तेज रफ्तार गाड़ी से कई मज़दूर घायल, डिवाइडर पर बैठे थे मज़दूर, तभी डीएसपी की गाड़ी हुई अनियंत्रित..

शेयर करें...

कबीरधाम// कवर्धा में आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। पुलिस अफसर की तेज रफ्तार गाड़ी से कई लोग घायल हो गये । घटना कलेक्टरेट रोड पर भोजलीतालाब के करीब आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के ठीक सामने घटी है।

Join WhatsApp Group Click Here

हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। बेमेतरा में पदस्थ DSP की सरकारी डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे 4 मजदूर घायल हो गए। सभी घायल को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद डीएसपी का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

जानकारी के मुताबिक घटना जिस वक्त घटी, उस वक़्त गाड़ी में DSP नहीं बैठे थे, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी गाड़ी में थे। दरअसल कवर्धा में ला एंड ऑर्डर संभालने के लिए कई जिलों के पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगी है। उसी कड़ी में बेमेतरा में पदस्थ एक DSP को भी कवर्धा में तैनात किया गया था, जिस गाड़ी से हादसा हुआ, वो उन्ही की बताई जा रही है।

घटना जिस जगह पर हुई वहां बड़ी संख्या में मजदूर रोजगार की तलाश में आते है, हादसे में वक़्त भी करीब 50 मज़दूर मौके पर मौजूद थे। हालांकि खुशकिस्मती की बात रही कि कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

Scroll to Top