नई दिल्ली की कंपनी को मिला इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का काम, पुसौर के लोहरसिंह में बनने जा रहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम..

शेयर करें...

रायगढ़// खेलों को बढ़ावा देने के लिए साय सरकार ने रायगढ़ और कुनकुरी में इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स की सौगात दी है। जमीन चिह्नांकन के बाद तेजी से प्रक्रिया चल रही है। अब इसके लिए नई दिल्ली की एक कंसल्टेंसी कंपनी को काम सौंपा गया है। यह कंपनी कॉम्पलेक्स को आधुनिक स्वरूप देने के साथ पूरी डिजाइन और डीपीआर तैयार करेगी।

Join WhatsApp Group Click Here

खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। दो-चार जिलों को छोडक़र बाकी में तो सुविधायुक्त स्टेडियम ही नहीं हैं। नई सरकार ने अगस्त में रायगढ़ और कुनकुरी में इंटीग्रेटेड स्पोट्र्र्स कॉम्पलेक्स की घोषणा की थी। रायगढ़ में जमीन का चिह्नांकन हो चुका है। लोहरसिंह में 42 एकड़ जमीन तलाशी गई है। इसके लिए नई दिल्ली की पोलास डिजाइन कंसल्टेंसी का चयन किया गया है। करीब सौ करोड़ रुपए की लागत से यह कॉम्पलेक्स बनने वाला है। नई सरकार ने कई नए प्रोजेक्ट प्रारंभ किए हैं जो आगामी कई सालों तक प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। लोगों की सहूलियत के साथ खेल-खिलाडिय़ों की सुविधाओं का विकास करने के लिए एक इंटीग्रेटेड स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का निर्माण होगा।

रायगढ़ और जशपुर जिले में अलग-अलग खेलों के कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं लेकिन संसाधनों की कमी के कारण ये अपनी चमक नहीं बिखेर पाते। न तो इनको खेलों के लिए अच्छे मैदान मिलते हैं और न ही दूसरी सुविधाएं। लोहरसिंह में करीब 42 एकड़ जमीन चिह्नांकित की गई है। पहले यह भूमि मेडिकल कॉलेज के लिए आरक्षित रखी गई थी। बाद में यहां धान का भंडारण किया जाने लगा। यहां दो हिस्सों में 35 एकड़ और 7 एकड़ जमीन तय की गई है। इस पर करीब सौ करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। एनएच किनारे होने की वजह से यहां आयोजन भी आसानी से हो सकेंगे। कुनकुरी में जमीन तय नहीं हो सकी है।

डीपीआर बनाकर देगी कंपनी

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब आगे की प्रक्रिया चल रही है। यहां फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, तैराकी जैसे आउटडोर और इंडोर खेलों के लिए विश्वस्तरीय निर्माण होंगे। जमीन के नक्शे के हिसाब से कंसल्टेंसी कंपनी को डिजाइन बनाने का आदेश दिया है। डीपीआर बनाने के बाद शासन ने स्वीकृति लेनी होगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण करेगी।

स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में हॉस्टल का निर्माण

खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है। कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण खेलों को कैरियर के रूप में नहीं अपना पाते। ऐसे प्रतिभावान खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए खेल हॉस्टल भी प्रस्तावित है। खिलाडिय़ों को सभी तरह की सुविधाएं देकर केवल खेल पर फोकस कराया जाएगा।

Scroll to Top